जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार
इकदिल, इटावा। थाना क्षेत्र के चितभवन से कुछ दूरी पर स्कार्पियो पर जानलेवा हमला करने का आरोपी पुलिस ने धर दबोचा। ब्रह्म प्रकाश तिवारी पुत्र पारब्रह्म तिवारी निवासी मानिकपुर मोहन ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले की लिखित तहरीर 7 अप्रैल 2023 को दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया था कि वह देर शाम अपने साले नवीन के साथ ग्राम सिरसा से अपने घर वापस लौट रहे थे तभी तीन बदमाशों ने स्कॉर्पियो रोककर उनके ऊपर तमंचे से फायरिंग करना शुरू कर दिया। उसका आरोप था कि दो व्यक्ति अमित दुबे पुत्र नामालूम निवासी करमगंज बस स्टैण्ड के पास थाना कोतवाली इटावा व दूसरा व्यक्ति शिवम तिवारी पुत्र प्रमोद तिवारी निवासी थाना कोतवाली क्षेत्र इटावा को पहचान लिया तथा तीसरा व्यक्ति हेलमेट लगाये हुआ था जिसे मैं नही पहचान पाया ये तीनो लोग फायरिंग करके मौके से फरार हो गये थे। वह अपराध संख्या 33/22 के हत्या के मुकदमे मे वादी है । और अमित दुवे व शिवम तिवारी इस मुकदमे में जमानत पर रिहा चल रहे है। यह मुकदमा थाना फ्रेण्डस कालोनी में पंजीकृत हुआ था। थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू की थी।थाना इकदिल पुलिस द्वारा चौकिंग के दौरान मुखविर की सूचना के आधार पर अभियुक्त शिवम तिवारी पुत्र स्व0 प्रमोद तिवारी निवासी तकिया ट्रान्सपोर्ट महेन्द्रा एजेन्सी के सामने थाना कोतवाली को अवैध पिस्टल व जिन्दा कारतूस सहित पक्का बाग ओवरब्रिज की नीचे से गिरफ्तार कर लिया गया। यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि अभियुक्त से बरामद अवैध पिस्टल से ही वादी मुकदमा ब्रह्म प्रकाश की स्कॉर्पियो गाडी पर फायर किया गया था। अभियुक्त से बरामद पिस्टल के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी है।आरोपी 15 हजार का इनामी भी है।