पानी की टंकी पर चढ़कर महिला ने साढ़े तीन घंटे तक अफसरों को किया पसीने से तर- बतर
*उप जिलाधकारी-क्षेत्राधिकारी से वार्ता के बाद टंकी से उतरी *80 लाख के भुगतान की कर रही थी जिद
Madhav SandeshJuly 20, 2023
फोटो: सीएचसी जसवंत नगर की पानी की टंकी पर चढ़ी महिला अनीता यादव।छत पर चढ़े अफसर उससे वार्ता करते। बाद में टंकी से उतरने के बाद महिला पुलिस के साथ जाती अनीता
जसवंतनगर (इटावा)। यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पानी की टंकी पर चढ़कर एक 40 वर्षीया महिला ने गुरुवार को अफसरों को पसीना पसीना कर दिया।
महिला साढ़े तीन घंटे तक टंकी पर चढ़ी रही, वह कूदकर जान देने की धमकी दे रही थी।
नेशनल हाइवे निर्माण में 4 वर्ष पूर्व इस महिला की फर्म ने किसी कांट्रेक्टर के मार्फत काम किया था और इसका उस कांट्रेक्टर पर 80 लाख रुपए बकाया चला आ रहा है। जिसको लेकर वह पिछले कई महीनों से पुलिस और प्रशासन के चक्कर लगा रही है।
उसका आरोप है कि उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।इस वजह से उसने टंकी पर चढ़कर अफसरों को दबाव में लेने और अपना पैसा वसूलने का यह रास्ता चुना। अब से तीन चार महीने पहले भी वह मॉडर्न तहसील जसवंतनगर में इसी बात को लेकर बेमियादी धरना प्रदर्शन पर कोई बैठी थी, तब उससे वर्तमान में तैनात इन्हीं अधिकारियों ने पूरी सहायता का वायदा कर उसका धरना प्रदर्शन समाप्त करा दिया था।
टंकी पर चढ़ी वह अफसरों से कांट्रेक्टर से उसका 80 लाख रुपए पेमेंट कराने की वही पुरानी शर्त रख रही थी और किसी की भी कुछ सुनने को तैयार नहीं थी।यह महिला संजू यादव उर्फ अनीता यादव पत्नी जे एस यादव निवासी ग्राम शाहजहांपुर, थाना जसवंतनगर की रहने वाली है।
बताते हैं कि वह सवेरे करीब 10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में पहुंची और केंद्र के पिछवाड़े में स्थित लगभग 50 फुट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गई। जहां से उसने जब चिल्लाना शुरू किया, तो लोगों को पता चला कि कोई महिला टंकी पर चढ़ गई है। जानकारी मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर सुशील कुमार ने थाना जसवंतनगर तथा उप जिलाधिकारी को सूचना दी।
आनन-फानन में जसवंत नगर पुलिस फोर्स और उपजिलाधकारी
कौशल कुमार और क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान मौके पर पहुंच गए।उन्होंने टंकी पर चढ़ी महिला से नीचे उतरने के लिए बातचीत शुरू की। टंकी पर चढ़ी महिला अपने पैर लटका कर इन अधिकारियों को उसका पेमेंट दिलाने की जिद करते हुए आत्महत्या करने की धमकी दे रही थी।
अफसरों ने संजीदगी का परिचय देते टंकी के चारों ओर फोर्स तैनात कराया तथा प्लास्टिक की मोनिया और रस्से मंगा कर सुरक्षा के इंतजाम किए। साथ ही महिला को नीचे से ही पहले बहुत देर तक समझाने बुझाने का काम किया। मगर महिला ने जब किसी की एक नहीं सुनी ,तो थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी और इ कस्बा इंचार्ज कपिल चौधरी टंकी के बगल में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की छत पर पुलिस के साथ पहुंचे, ताकि महिला से करीब से बात हो सके।
बाद में उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी भी छत पर चढ़ गए। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कपिल देव सिंह तथा फायर ब्रिगेड की टीम भी इसी दौरान मौके पर पहुंच गये।
महिला अपनी जिद पर अड़ी थी और किसी की एक भी सुनने को तैयार नहीं थी। भारी संख्या में जुटी भीड़ से चिल्ला- चिल्ला कर कह रही थी कि पुलिस प्रशासन ने उसकी कोई सुनवाई कई महीने बीत जाने के बावजूद नहीं की है।
बाद में छत पर चढ़े उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी ने करीब डेढ़ बजे महिला को नीचे उतरने को राजी कर लिया। इसके बाद वह नीचे उतरी। महिला संजू उर्फ अनीता को महिला पुलिस की देखरेख में थाने ले गई।
मामला यह है
____
हाईवे निर्माण की कंपनी ए एम इंफ्रा टेक कंपनी के साथ मिलकर इस महिला की कंपनी कृष्णा कंस्ट्रक्शन ने 2019 में हाईवे निर्माण का काम मलाजनी, जसवंतनगर और भाऊपुर तथा कानपुर में वर्क आर्डर पर कई करोड़ का काम किया था। महिला की कंपनी का करीब 80 लाख रुपया तब से इंफ्राटेक कंपनी पर बकाया चल रहा है।
अपने बकाए के लिए महिला काफी दिनों से प्रयासरत है। जसवंत नगर थाने में अप्रैल माह में उसकी तहरीर पर एक मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया था । साथ ही महिला ने अपनी वसूली के लिए मॉडर्न तहसील जसवंतनगर में चार घंटा से ज्यादा धरना और प्रदर्शन करते जान देने की ही धमकी दी थी।
महिला का आरोप है कि उसका 80 लाख रुपए का पेमेंट साढ़े तीन वर्षों से नहीं हुआ है। यह पैसा व्याज सहित एक करोड़ से ज्यादा हो गया है।
महिला ने जब धरना प्रदर्शन किया था ,तब इन्ही एसडीएम कौशल किशोर तथा क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने महिला तथा कंपनी मैनेजर को बुलाकर बातचीत भी कराई थी।
महिला संजू देवी का कहना है कि कंपनी ए एम इंफ्राटेक के मालिकों मुकेश पांडे और सुरेंद्र श्रीवास्तव के खिलाफ उसने ,जो एफ आई आर थाना जसवंतनगर में दर्ज कराई थी, उसमे पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
उसने यह भी बताया कि उसने अपने जेवर, प्लॉट ,घर आदि बेचकर कंपनी के वर्क आर्डर के काम को पूरा कराया था।
क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान तथा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया है कि चूंकि मामला ग्राम रेपुरा थाना शिवली , जिला कानपुर का था, जहां पर महिला ने काम किया था, इसलिए उसके द्वारा दर्ज कराई गई एफ आई आर को कानपुर पुलिस को भेज दिया गया था।
____
Madhav SandeshJuly 20, 2023