उदी इटावा/- यमुना नदी का लगातार बढ रहा जलस्तर, चेतावनी बिंदु को पार करके, संभवता पानी का जलस्तर पहुंच सकता है, डेंजर लेवल निशान के करीब।
*ब्रेकिंग*
उदी इटावा/- यमुना नदी का लगातार बढ रहा जलस्तर, चेतावनी बिंदु को पार करके, संभवता पानी का जलस्तर पहुंच सकता है, डेंजर लेवल निशान के करीब
बढपुरा क्षेत्र के यमुना नदी के किनारे बसे कई गांवों के नजदीक पहुंच रहा नदी का बढते लेवल का पानी, बाढ को लेकर गांव के लोग भारी चिंतित।
मंगलवार शाम 7 बजे के बाद नदी के बढते जलस्तर ने 120.92 चेतावनी बिंदु को पार करके, वुधवार सुबह 8 बजे 121.18 सेंमीटर पर पहुंच गया। जो डेंजर लेवल 121.92 मीटर से मात्र 74 सें मीटर है दूरी पर।
हर एक घंटे में दो सेंमीटर के हिसाब से बढ रहा नदी का जलस्तर। जिला प्रशासन की ओर से निचले इलाकों में सतर्कता के निर्देश जारी।
रिपोर्ट:- *कुलदीप सिंह।*