*समाजसेवी हरीशंकर पटेल को मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड ने दिया डॉक्टरेट अवार्ड* ********************************** *इटावा। देश की विशेष प्रतिभाओं को सम्मानित करने वाली प्रतिष्ठित संस्था मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा फरीदाबाद में आयोजित हुए एक भव्य समारोह में इटावा के समाजसेवी श्री हरीशंकर पटेल को “डॉक्टरेट अवार्ड” से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एस. के. रोहिला (पूर्व डायरेक्टर मेवाड़ यूनिवर्सिटी, राजस्थान) ने संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एवं मशहूर जादूगर सीपी यादव के साथ उन्हें यह सम्मान प्रदान किया।* *उल्लेखनीय है कि श्री हरीशंकर पटेल तीन दशक से भी ज्यादा समय से इटावा जनपद में अपनी सामाजिक संस्था “समाज उत्थान समिति” के माध्यम से निस्वार्थ और बिना किसी से चंदा लिए समाज की सेवा करते आ रहे हैं, जिनमें सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं भी शामिल हैं,जिनका लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कोरोना काल में भी अपने जीवन की परवाह किए बिना उन्होंने इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जैसी संस्था के सचिव के रूप में पीड़ित लोगों की बहुत मदद की और जनता को जागरुक भी किया, जिसके लिए प्रदेश की माननीया राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा भी उन्हें रेडक्रॉस भवन,लखनऊ में उनके सेवा कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। नगर पालिका परिषद इटावा ने भी हरीशंकर पटेल को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है जिसके माध्यम से वे वर्तमान में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों आदि के माध्यम से नागरिकों की सेवा में सतत सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।* *श्री पटेल की सच्ची सेवा भावना का सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि वे अब तक 28 बार स्वयं अपनी धर्मपत्नी श्रीमती श्रद्धा पटेल तथा 19 वर्षीय बेटी श्रुति पटेल को भी रक्तदान के लिए प्रेरित कर रक्तदान करा चुके हैं और अभी हाल ही में 14 जून 2023 को विश्व रक्तदान शिविर में भी उन्होंने रक्तदान किया।* *समाज सेवा के साथ-साथ उन्होंने अपने पारिवारिक दायित्वों का भी भली-भांति निर्वहन किया तथा अपने माता पिता की सेवा भी पूर्ण निष्ठा भाव से की। उनके पूज्य पिताश्री गिरजा शंकर वर्मा, भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर द्वारा सम्मानित एवं राष्ट्रकवि की उपाधि प्राप्त स्वर्गीय श्री रामदास “निर्मोही जी” के भाई थे, जो पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे, की पूरी देखभाल की, जिन्होंने अभी एक पखवारा पूर्व ही अपने जीवन की अंतिम सांस ली।* *सरल और सौम्य स्वभाव के हरीशंकर पटेल ने खेलकूद विभाग, नेहरू युवा केंद्र, जनपद की समस्त नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, सफारी पार्क, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी , आखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल , वन विभाग ,जन सहयोग लखनऊ ,आदि संस्थाओं के माध्यम से सामाजिक सेवा और जन जागरूकता के कार्य से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा वे अपना दल एस (व्यापार मंच) के राष्ट्रीय सचिव के रूप में भी अपनी सेवाएं उत्तर प्रदेश और प्रदेश के बाहर भी जा कर दे रहे हैं। सेवा की उनकी इन्हीं विशेष खूबियों को जांच परख कर मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड जैसी संस्था ने फरीदाबाद (हरियाणा) में 22 राज्यों से आईं चुनिंदा प्रतिभाओं के सम्मान समारोह में उन्हें “एमबीआर ऑनरेरी डॉक्टरेट अवार्ड” से सम्मानित किया, जो केवल हरीशंकर पटेल ही नहीं बल्कि समूचे जनपद इटावा के लिए बहुत ही गौरव और सम्मान की बात है।* *डॉ. हरीशंकर पटेल को यह गौरवपूर्ण अवार्ड मिलने पर सुभाष जैन , प्रशांत जैन, पंकज जैन , सुधीर मिश्रा , राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रमेश चन्द्र राजपूत, जितेन्द्र कटियार , बी पी श्रीवास्तव एडवोकेट आदि उनके अनेक शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।*

Related Articles

Back to top button