धनपालपुर ग्राम प्रधान के ऊपर ग्राम विकास कार्यों में हुए लाखों से अधिक के घोटाले का आरोप
गांव के ही एक व्यक्ति ने आरटीआई कर मांगा जवाब जिम्मेदार अधिकारी जवाब देने में हुए नाकामयाब
माधव संदेश/ संवाददाता
रायबरेली सरेनी एक तरफ जहां सूबे के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी जीरो टॉलरेंस नीति का वादा कर रहे हैं तथा भ्रष्टाचार विरोधी कार्यशैली लाने का सपना देख रहे हैं लेकिन अगर देखा जाए तो सरकार के दिशानिर्देशों में सरकार के ही कर्मचारी पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं ताजा मामला सरेनी विकासखंड के धनपालपुर गांव से निकलकर सामने आ रहा है जहां पर ग्रामसभा के ही एक व्यक्ति ने ग्राम प्रधान धनपालपुर पर लाखों से अधिक का घोटाले का आरोप लगाया है वही उस व्यक्ति का कहना या भी है की आरटीआई मारे लगभग काफी समय पूर्ण हो चुका है लेकिन जिम्मेदार ब्लाक परिसर के अधिकारी जवाब देने में नाकामयाब दिख रहे है तथा उस व्यक्ति ने ग्राम प्रधान सहित जिम्मेदार ब्लाक परिसर के अधिकारियों पर लगाए प्रश्नवाचक चिन्ह आप ऐसे में देखना है अहम यह है कि इस खबर के चलने के बाद भ्रष्टाचार में संलिप्त ग्राम प्रधान और अधिकारियों पर क्या कार्यवाही होती है जो कि आने वाला समय बताएगा कार्यवाही की जाती है या फिर ग्राम प्रधान सहित अधिकारियों को ऐसे ही भ्रष्टाचार करने की छूट दी जाती है जो कि आगे आने वाला समय ही बताएगा।