*यश इंटरनेशनल स्कूल में कराया जा रहा छात्र- छात्राओं का बौद्धिक एवं कलात्मक विकास: राहुल घोष
*यश इंटरनेशनल स्कूल में कराया जा रहा छात्र- छात्राओं का बौद्धिक एवं कलात्मक विकास: राहुल घो*
*इटावा। कचौरा रोड स्थित यश इंटरनेशनल स्कूल में नियमित रूप से छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु तरह-तरह की गतिविधियाँ कराई जाती हैं,जिसमें सभी विद्यार्थियों को बौद्धिक एवं कलात्मक विकास में प्रोत्साहित किया जाता है।स्कूल के सभी विद्यार्थियों द्वारा इन गतिविधियों में बढ़ चढ़कर प्रदर्शन किया जाता है।इसमें बच्चों के बौद्धिक एवं कलात्मक विकास की झलक दिखती है।*
*यश इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल राहुल घोष ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य किताबों तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए,यदि हम अपने बच्चों को सक्षम व्यक्ति के रूप में देखना चाहते हैं तो बच्चों को शिक्षा के साथ साथ हर क्षेत्र में पारंगत होना अत्यन्त आवश्यक है।*
*उन्होंने बताया कि इसी को ध्यान में रखते हुए हमारे विद्यालय में बच्चों को कलात्मक,बौद्धिक एवं शारीरिक विकास की शिक्षा भी दी जाती है।जिससे सभी बच्चे अपनी रुचि के अनुसार अपने कार्य क्षेत्र में उन्नति कर एक सफल व्यक्ति बन सकें।*