कूलर के करंट से वृद्धा की मौत
चकरनगर, इटावा! तहसील चकरनगर के गांव सिंडौस में भोर सुबह नींद से उठकर घर को साफ करने के लिए कूलर पर रखी झाडू के लिए हाथ बढ़ाते ही वृद्धा करंट की चपेट में आ गई। चीख पुकार पर दौड़े स्वजन घायल को गंभीर हालत में अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वृद्धा की मौत से स्वजन में कोहराम मचा हुआ है।
सेवानिवृत्त सैनिक महावीर सिंह राजावत की करीब 60 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी बुधवार भोर सुबह करीब पांच बजे अपने पशु बाड़े से उठकर घर पहुंची और घर साफ करने के लिए कूलर पर रखी झाड़ू उठाने का प्रयास करने लगी। इसी दौरान वह विद्युत करंट की चपेट में आ गयीं। चीख-पुकार पर दौड़े स्वजन उन्हें निजी वाहन से हनुमंतपुर चौराहा के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए, यहां से घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां डॉक्टरों की टीम ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया। इस बात से मौके पर मौजूद स्वजन में कोहराम मच गया। तदोपरांत स्वजन मृतका के शव को लेकर अपने गांव पहुंचे और विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उक्त घटना को लेकर समूचे गांव के ग्रामीणों में कूलर में करंट उतरने की बढ़ती घटनाओं को लेकर भय व्याप्त है। अधिकतर ग्रामीण कूलर बदलने की बात कर रहे हैं।