व्यापार मन्डल के जिलाध्यक्ष अनन्त अग्रवाल ने कहा कि फ्रैन्डस कालोनी थाना ईन्चार्ज श्री रमेश सिह जिस जिस थाने में रहे वहां की जनता उनके व्यवहार , आचरण से सन्तुष्ट नही रही
व्यापार मन्डल के जिलाध्यक्ष अनन्त अग्रवाल ने कहा कि फ्रैन्डस कालोनी थाना ईन्चार्ज श्री रमेश सिह जिस जिस थाने में रहे वहां की जनता उनके व्यवहार , आचरण से सन्तुष्ट नही रह।
अनन्त अग्रवाल ने कहा कि बरिष्ठ पुलिश अधीक्षक श्री रमेश सिह के व्यवहार व आचरण की गुप्त जांच करायें पता चल जायेगा। उनकी शैली थाने में किसी, भी शिकायत पर कोई पहुंच गया तो वह दण्डित होकर ही आया । वह अपने अधीनस्थ उच्च अधिकारियों को भी घटना बढा चढाकर बताने की आदत में है।वह किसी भी सभ्रांत जन की बात सुनने को तैयार नही होते।
अनन्त अग्रवाल ने कहा कि कानून में भी कहीं नही है कि हर छोटी गलती जिसे एक बार चेतावनी देकर छोडा जा सकता है उस छोटी गलती पर झूठी और क ई धारायें लगाकर अपराधी बनाया जाये। इन इन्चिर्ज साहब की यह आदत में है। दो दिन पूर्व बसरेहर में एक छोटे से व्यापारी जिसकी आम छवि बहुत अच्छी है और व्यापारी प्रवीन कुमार राजपूत का खुद का आचरण बहुत अच्छा है उसने गलती से किसी का मोबाइल का लोक तोड दिया इस बात पर थानाध्यक्ष महोदय उसे बहुत बडे अपराध की तरह थाना लाये और बहुत सितारे पर भी उसे नही छोडा। और क ई झूठी धाराओं में जेल भेजकर उसका जीवन अपरिधी घोषित कर दिया। पूरा बसतेहै का व्यापार समाज व व्यापार मन्डल इस कार्यवाही की घोर निन्दा करता है और कप्तान साहब से मांग करते है कि श्री रमेश सिह जी की पूर्व व वर्तमान कार्यशैली की गुप्त जांच कराकर ऐसे जिम्मेदार पद पर तैनात करने पर विचार करें।जहां तक जानकारी है कि श्री रमेश सिह को आम जनता के विरोध व जन प्रतिनिधियों की शिकायत पर थानों से हटाया गया।ऐसी कार्यवाही से पुलिश की छवि पर प्रभाव पडता है। गलती किसी से भी हो सकती, है अगर वह गलती पहली वार है और चेतावनी देकर छोडा जा सकता है तो उसे एक अवसर भूल सुधार का देना चाहिए।