मारपीट में घायल व्यक्ति एसएसपी से मिला
इटावा। मारपीट में घायल व्यक्ति ने एसएसपी से मिलकर राजा का बाग चौकी इंचार्ज की शिकायत कर प्रार्थना पत्र दिया। चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाया कि विपक्षियों से मिलकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को फोन लगाकर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव देवीपुरा निवासी सुरेश चंद रविवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एसएसपी को मिलकर बताया कि दो जुलाई को दोपहर करीब ढाई बजे अपने मकान पर काम करवा रहा थे। तभी पड़ोसी एक राय होकर घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए मकान पर हो रहे काम को रुकवा कर दीवार में लात मार दी। विरोध करने पर पड़ोसियों ने हाथ में लिये लाठी डंडों व कुल्हाड़ी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चीख पुकार मचने पर पड़ोस के बृजेश कुमार, दीप सिंह व मकान में काम कर रहे मजदूरों ने सुरेश को बचाया। पीड़ित ने बताया कि गंभीर रूप से घायल हालत में थाने पहुंचे जहां थाना प्रभारी ने मेडिकल के जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मेडिकल के लिए इस सम्बन्ध में जब वह राजा का बाग चौकी में सूचना देने पहुंचा तो चौकी में रिपोर्ट नहीं लिखी गई। विपक्षी दलवीर सिंह पुत्र शिवदयाल थाना सिविल लाइन पी० आर० डी० में नौकरी करता है उसी वजह से चौकी में प्रार्थी की सूचना नहीं लिखी गयी।