फफूंद स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को रेल मंत्री से मिले सांसद

फफूंद स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को रेल मंत्री से मिले सांसद

◾शताब्दी ,फरक्का के साथ कोरोना काल में बंद हुई मुरी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

दिबियापुर,औरैया। इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया जिले के प्रमुख स्टेशन फफूंद में ट्रेनों के ठहराव के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिले। उन्होंने फफूंद स्टेशन पर लखनऊ दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस,फरक्का एक्सप्रेस व श्रमशक्ति एक्सप्रेस के अलावा कोरोना काल में बंद हुई मुरी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की है। सांसद रामशंकर कठेरिया ने रेल मंत्री को बताया की दिबियापुर में गेल एनटीपीसी जैसे बड़े कारखाने लगे हैं।कानपुर लखनऊ से तमाम कर्मचारी यात्रा करते हैं। लखनऊ दिल्ली जाने के लिए कोई सुविधाजनक ट्रेन न होने से व्यापारियों व स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए दिल्ली लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस,कानपुर से दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस,मालदा टाउन से दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव यहां के लिए महत्वपूर्ण है।इन ट्रेनों के ठहराव से स्थानीय लोगों व गेल एनटीपीसी कर्मचारियों को सुविधा मिलेगी वहीं रेलवे का राजस्व बढ़ेगा। इसके अलावा कोरोना काल में बंद हुई मुरी एक्सप्रेस के ट्रेन का पुन:ठहराव की मांग की है। रेल मंत्री ने सांसद को जल्द ही ट्रेनों के ठहराव का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button