विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार में एकलव्य ने पढ़ाया साइबर जागरूकता का पाठ
विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार में एकलव्य ने पढ़ाया साइबर जागरूकता का पाठ
◾14 मार्च से चला रहे सोशल मीडिया कैंपेन
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
औरैया। आए दिन होने वाली ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार में पढ़ने वाले कक्षा 12 के छात्र एकलव्य कुमार ने मंगलवार को विद्यालय में उपस्थित 150 छात्र छात्राओं को साइबर जागरूकता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने बताया कि एंड्रॉयड फोन का उपयोग करने वाले लोग आसानी से इसका शिकार होते हैं। इन साइबर जागरूकता नाम की इस मुहिम को वह अपने शिक्षक रामेन्द्र सिंह कुशवाहा के निर्देशन और मार्गदर्शन में 14 मार्च से जारी है। को हम अपने समाचार पत्र के माध्यम से पढ़ते भी रहते हैं। इस प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सदैव जागरूक रहने की आवश्यकता है। कभी भी अपने बैंक का विवरण, एटीएम पिन अथवा ओटीपी को किसी के साथ साझा न करें और न ही कहीं लिखकर रखें। गुमनाम नंबर से आए इनाम जीतने वाले मैसेज और ईमेल पर गलती से भी क्लिक ना करें भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा के निर्देशन और मार्गदर्शन में एकलव्य कुमार साइबर जागरूकता नाम से पिछले 14 मार्च से सोशल मीडिया कैम्पेन भी चला रहे हैं। यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर आप प्रतिदिन एक जागरूकता संदेश पोस्ट करते हैं। दरअसल उनके मामा के साथ हुई ऑनलाइन धोखाधड़ी से उनके ₹70000/- बैंक खाते से निकाल लिए गए थे जिससे दुखी और चिन्तित होकर उन्होंने लोगों को जागरूक करने की ठानी और अपनी जागरूकता मुहिम की शुरुआत की।