सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में विशेष संचारी रोग अभियान के तहत रैली का हुआ आयोजन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में विशेष संचारी रोग अभियान के तहत रैली का हुआ आयोजन
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
बिधूना,औरैया। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में विशेष संचारी रोग अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों आशाओं बहुओं का सैनिटाइजेशन व रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प” की प्रदेश सह संयोजक मंजू सिंह सेंगर, के द्वारा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल गुप्ता की मौजूदगी में किया गया।इस अवसर पर मंजू सिंह सेंगर ने अभियान को सफल बनाने में जन प्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपेक्षा की।कहा बिना जनसहयोग के कोई भी अभियान सफल नहीं होता है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशा बहुओं को स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ बताया।इस अवसर पर ,डिप्टी सीएमओ डॉ वी पी शाक्य , सीएचसी अधीक्षक बिधूना डॉक्टर अभिचल पांडेय , बाल विकास परियोजना अधिकारी अभिषेक कठेरिया,सहायक विकास अधिकारी मयंक यादव,डॉक्टर विकास मिश्रा, डॉ आर जी मिश्रा डॉ पुष्पेंद्र सिंह राजावत,डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ,बीसी पीएम अनुपम अवस्थी एवं सीएचसी बिधूना , चीफ फार्मासिस्ट अवधेश सिंह सेंगर, मेंटर पदम सिंह , फार्मासिस्ट विवेक गुप्ता, सचिन दिवाकर, राजीव कुमार एतटी ,योगेंद्र चौहान एलटी,बंटी भदौरिया, अमित,सतीश, रवी पाल,आदि मौजूद रहे!इस अवसर पर रैली सीएचसी से बिधूना इटावा मार्ग भगतसिंह चौराहा बाईपास रोड आदि से होती हुई सीएचसी पहुंची। सीएचसी अधीक्षक डाक्टर अभिचल पांडेय ने जनप्रतिनिधियों एवं समाज के लोगों से एक जुलाई से शुरू हुए विशेष संचारी अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपेक्षा की।कहा अभियान जुलाई माह के अंत तक चलेगा।