सब्जियों का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित
बकेवर, इटावा। बारिश ने जहां सामान्य जनजीवन को तो प्रभावित किया ही है। लोगों के भोजन को लेकर भी मुसीबत बढ़ा दी है। इस समय कोई भी सब्जी 40 रुपये किलो से कम नहीं बिक रही। जबकि टमाटर, अदरक, हरी मिर्च-धनिया के के भाव तो लोगों को चौंका रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि अभी सब्जियों के दामों में और इजाफा आएगा।
बरसात होने के साथ ही सब्जियों का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इनकी फसल पानी से सड़ रही है। खासतौर से मौसमी सब्जियों में तोरई, भिंडी, गोभी पर सबसे अधिक असर पड़ा है। लखना मंडी के सब्जी आढ़ती अरविंद सिंह चौहान उर्फ लला ने बताया कि सब्जी की आवक एक हफ्ते में गिरकर 30 से 20 प्रतिशत ही रह गई है। जबकि मांग में कोई कमी नहीं है। ऐसे में इनका महंगा होना लाजमी है। अब बरसात हो या धूप निकले, दोनों ही सूरत में खेत में लगी सब्जी को खतरा है। यह सड़ जाएगी। ऐसे में भाव और बढ़ना तय हैं।
बोले लोग
सब्जी विक्रेता राकेश राठौर बताते हैं कि इस समय मांग के अनुसार सब्जी नहीं मिल पा रही है। थोक के भाव भी बहुत अधिक हैं। 8-10 रुपये किलो वाली सब्जियां भी इस समय 30-40 रुपये पहुंच गई हैं।
ग्राहक ममता कुशवाहा बताती है कि सब्जियों के दाम अप्रत्याशित रूप से बढ़े हैं। जबकि इनको लेना मजबूरी है। बजट में तालमेल बैठाने के लिए मात्रा कम कर दी है। दाल आदि की मात्रा बढ़ा दी है।
यह है भाव
टमाटर 120
तोरई 80
भिंडी 60
गोभी 120
लौकी 40
धनिया 300
अदरक 240
घुईया 60
शिमला 100