सरसईनावर मे आपात स्थिति में प्रसूता का सफल आप्रेशन
ऊसराहार, इटावा! सीएचसी सरसईनावर मे आपात स्थिति में प्रसूता का सफल आप्रेशन किया गया प्रसव के दौरान पानी की कमी होने पर बच्चे की जान खतरे मेे देख डाक्टरों ने प्रसूता का आप्रेशन कर महिला को प्रसव कराया महिला ने लडके को जन्म दिया है
सरकार द्वारा सीएचसी पर प्रसव के लिए आपात स्थित मे आप्रेशन करने की जो तैयारी की गई है वह अब रंग लाने लगी है कुछ माह पहले ही सीएचसी सरसईनावर मे आप्रेशन के लिए एक ओटी कक्ष बनाया गया था उसमे आप्रेशन से संबधित मशीने भी लगाई गई थी लेकिन इसका संचालन अभी तक नही हो रहा था 22 जून को सीएचसी पर सपना पत्नी अनुज कुमार निवासी भरतपुर खुर्द को प्रसव के लिए गांव की आशा ने भर्ती कराया था इससे पहले महिला का प्रसव से बच्चा पैदा होता उसी दौरान महिला की बच्चेदानी का मुह नही खुला और पेट का पानी बाहर निकल गया पेट से पानी बाहर आने के बाद बच्चे को पानी की कमी होने लगी डाक्टरों को लगा जबतक महिला को रैफर कर जनपद मे भेजा जाएगा तब तक बच्चे की पेट मे ही मौत हो सकती है आखिर डाक्टरों ने सीएचसी पर ही महिला का आप्रेशन करने की तैयारी की सीएचसी प्रभारी डाक्टर उदय प्रताप सिंह के निर्देशन मे डाक्टर शैलजा कटियार एंव डाक्टर हर्षवर्धन ने महिला का आप्रेशन किया और पेट मे पल रहे साढे आठ माह के बच्चे को बाहर निकालकर मां बेटे दोनो को जीवनदान दिया सफल आप्रेशन के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली शनिवार को महिला की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई डाक्टर उदय प्रताप सिंह ने बताया सीएचसी सरसईनावर पर यह पहला आप्रेशन था जो सफल रहा है सफल आप्रेशन के बाद डाक्टरों और कर्मचारियों का मनोबल भी बढा है अब जच्चा-बच्चा दोनो स्वस्थ है शनिवार को अस्पताल से भी उन्हे छुट्टी दे दी गई है!