सेंगर नदी में नहाने गये दो युवक डूबे, एक की मौत
बकेवर, इटावा! बकेवर क्षेत्र के सेंगर नदी में सैदपुर गांव के पास झरना में नहाने आए इटावा शहर के दो युवक डूब गए। जिसमें से एक 20 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। आसपास पशु चरा रहे ग्रामीणों ने पानी से शव को निकाल लिया था दूसरे युवक को जीवित बचा लिया। सूचना मिलने पर पहुंची बकेवर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
कोतवाली सदर क्षेत्र के मेहतर टोला निवासी अब्दुल मजीद का 20 वर्षीय पुत्र शानू अपने मुहल्ले के ही एक युवक इसरार पुत्र अबरार के साथ शुक्रवार को बकेवर थाना क्षेत्र के तहत ग्राम सैदपुर के पास से निकली सेंगर नदी में झरने पर नहाने के लिए आया हुआ था। झरने पर नहाने के दौरान ही दोनों युवक गहरे पानी में नदी डूबने लगे।वहाँ नहा रहे और लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास नदी के किनारे खेतों में जानवर चरा रहे कुछ ग्रामीण जो तैराक थे वह नदी के पानी में कूदकर गए। पशु चरवाहों ने जब तक पानी से दोनों को निकाला तब तक एक युवक शानू की डूबने से मौत हो चुकी थी। वही उसके साथी इसरार को ग्रामीणों ने जीवित निकाल लिया। ग्रामीणों की सूचना पर बिजौली चौकी इंचार्ज देवीचरण साहू मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे। तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उसके साथी के द्वारा डूबे युवक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। परिजन जब तक उक्त स्थान पर पहुंचे तब तक पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए इटावा लेकर चली गई। थाना प्रभारी बकेवर रण बहादुर सिंह ने बताया इटावा से दो युवक नहाने आए थे जिनमें से एक युवक शानू की डूबने से मौत हो गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।