*इटावा एसएसपी ने पूरे दलबल के साथ शहरी क्षेत्र में किया पैदल फ्लैग मार्च* *ड्रोन कैमरे के जरिए इटावा पुलिस द्वारा रखी जा रही चारों ओर चप्पे चप्पे पर निगाहें*

*बिग ब्रेकिंग इटावा*

*इटावा एसएसपी ने पूरे दलबल के साथ शहरी क्षेत्र में किया पैदल फ्लैग मार्च*

*ड्रोन कैमरे के जरिए इटावा पुलिस द्वारा रखी जा रही चारों ओर चप्पे चप्पे पर निगाहें

*खुराफाती तत्वों को कतई भी बख्शा नहीं जायेगा – संजय कुमार, एसएसपी*

*आगामी बकरीद और सावन माह के दृष्टिगत एसएसपी संजय कुमार वर्मा पूरे दलबल के साथ निकले इटावा की सड़कों पर*

*ड्रोन कैमरे के जरिए पुलिस कर रही संवेदनशील इलाकों की निगरानी*

*कल बकरीद के मौके पर इटावा के ईदगाह में मुस्लिम समाज के लोग करेंगे नमाज अदा, एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने खुद जाकर देखे सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम*

*माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी शख्त कार्यवाही, एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को समझाया पूरा रूटमार्च*

*एसएसपी संजय कुमार वर्मा अपने आवास से पैदल चलकर ईदगाह चौराहे से शास्त्री चौराहा होते हुए स्टेशन तक किया पैदल मार्च*

*पैदल चलने से सभी का स्वास्थ्य बेहतर रहता है और इससे पुलिस का कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ता है – संजय कुमार, एसएसपी*

*महिलाओं की सुरक्षा ही हमारी आपकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है – एसएसपी*

*पैदल मार्च के दौरान एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने ट्रैफिक नियम का पालन न करते हुए कई वाहनों के कराए चालान, तो वहीं कई लोगों को हिदायत देकर भी छोड़ा*

*इस दौरान एसएसपी संजय कुमार वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गोंड, एसपी सिटी कपिल देव सिंह, एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, थाना कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह चौहान, थाना सिविल लाइन प्रभारी विजय बहादुर वर्मा, महिला थाना प्रभारी यशोदा रानी, ट्रैफिक इंचार्ज सूबेदार सिंह समेत दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।*

Related Articles

Back to top button