भारत विकास परिषद् के संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश जी का जन्म दिन मनाया गया बड़ी धूमधाम से।
भारत विकास परिषद् के संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश जी का जन्म दिन मनाया गया बड़ी धूमधाम से।
फोटो -01 इटावा। भारत विकास परिषद् के संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश जी का जन्म दिन भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा ने जिला क्षयरोग चिकित्सालय में बड़े उत्साह के साथ भर्ती मरीजों के साथ मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विवेक कुलश्रेष्ठ क्षेत्रीय सचिव सेवा -2 और विशिष्ट अतिथि श्री संजय मिश्रा प्रान्तीय महामंत्री पांचाल प्रान्त ने भारत माता और स्वामी विवेकानन्द जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर रोली चंदन लगाया और दीप प्रज्ज्वलित किया। सभी ने वन्देमातरम् का गायन किया । मुख्य अतिथि–माननीय श्री विवेक कुलश्रेष्ठ ने डाॅ. सूरज प्रकाश जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व का हम सबको अनुसरण करना चाहिए। टी. बी. अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को परिषद् की ओर से भुने हुए चने, गुड़, बिस्किट और फल बांटे गए। उक्त अवसर पर विवेक कुलश्रेष्ठ, संजय मिश्रा, इन्द्र नारायण पाण्डेय अध्यक्ष, अत्रि दीक्षित-सचिव शैलेश पाठक कोषाध्यक्ष, कुलदीप अवस्थी संगठन सचिव, श्रीमती रीना राठौड़ महिला संयोजिका श्रीमती इन्दु कुलश्रेष्ठ प्रान्तीय संस्कृति प्रभारी, संजीव कुमार राजौरिया संयोजक कार्यक्रम, प्रोफेसर आर. सी. त्रिपाठी, आनन्द प्रकाश नारायण दुबे, जगदीश सिंह यादव, ओमप्रकाश तिवारी, अतुल भार्गव, लालजी प्रसाद दुबे, राजीव अवस्थी,राज शेखर तिवारी,नन्द कुमार यादव, श्रीमती शैलजा पाठक, श्रीमती प्रतिभा सिंह, श्रीमती विमलेश शर्मा श्रीमती मन्जू देवी, श्रीमती प्रीति सक्सेना तथा अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित थे। इन्द्र नारायण पाण्डेय ने कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों का सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन अत्रि दीक्षित-सचिव ने किया अन्त में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।