सफाई न किये जाने के चलते बारिश में गली हुई जलमग्न
लखना, इटावा। महेवा विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत लखना देहात में तैनात सफाईकर्मचारी के द्वारा इन्दिरा कालौनी में गलियों व नालियों की साफ सफाई न किये जाने के चलते बारिश में गली हुई जलमग्न लोगों को निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है।
इस सम्बंध में इन्दिरा कालौनी मुहल्ले के निवासी हरीशंकर राठौर, करनसिंह गौर,महेन्द्र तिवारी,राजेन्द्र कुशवाहा, राजू पाठक,सोनू झा,सुभाष चन्द्र ने बताया कि इस मुहल्ले में सफाई कर्मियों के द्वारा न तो गलियों की साफ सफाई की जाती है। और न ही नालियों की जिसके चलते बारिश होने पर गन्दगी सड़क पर फैल जाती है। और पानी भी सड़क पर भर जाता है। इस मामले की शिकायत ग्राम प्रधान से भी की गयी लेकिन इसके बाबजूद भी गलियों की सफाई व नालियों की साफ सफाई नहीं कराई जा रही है। वहीं समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद मुख्य नाले की साफ सफाई अभी कराई गयी उसी का निकला मलबा उक्त गलियों में बारिश में चला गया तो अब गलियां भी बन्द हो गयी लोगों को दूसरी गलियों से निकलकर अपने घरों को जाना पडता है। वहीं जब इस सम्बंध में खंड विकास अधिकारी महेवा सतीश कुमार से बात करनी चाही तो मोबाइल पर सम्पर्क नहीं हो सका।