जिला योजना समिति में जसवंत नगर के “देवेंद्र यादव” की बड़ी जीत
Madhav SandeshJune 25, 2023
फोटो:- जिला योजना कार्यसमिति में विजय प्राप्त करने के बाद फूल मालाओं से लाद दिए गए “देवेंद्र कुमार यादव” , सभासद राजीव यादव और हाजी मोहम्मद अहसान के
जसवंतनगर(इटावा)। जिला योजना कार्य समिति के लिए रविवार को इटावा में हुए चुनाव में जसवंतनगर के सभासद देवेंद्र कुमार यादव जिला योजना के सदस्य निर्वाचित होने में सफल हुए हैं।
उन्होंने पिछड़ा वर्ग सदस्य के रूप में लखना क्षेत्र पंचायत के विशाल सोनी को भारी अंतर से पराजित करते हुए यह विजय हासिल की। बताया गया है कि जसवंतनगर से अनुसूचित जाति सीट के लिए प्रमोद कुमार, सामान्य महिला के लिए मोहनी दुबे तथा आलिया बेगम ने भी चुनाव लड़ा था, लेकिन वह निर्वाचित नहीं हो सकी।
देवेंद्र कुमार यादव जसवंतनगर नगरपालिका के वार्ड नंबर 5 गुलाब बाड़ी उत्तरी के सभासद हैं। उनकी विजय पर नगर पालिका जसवंतनगर के अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार, तथा इस चुनाव अभियान का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ सभासद राजीव यादव तथा नगर पालिका जसवंतनगर के पूर्व उपाध्यक्ष रहे हाजी मोहम्मद अहसान, फक्कड़पुरा वार्ड के सभासद कमल प्रकाश बघेल, मोहम्मद फारुख, शेष कुमार बिल्लू सभासद पति हेमू शाक्य, सत्यभान शंखवार तथा मोहित कुमार ,सूरज सिंह समेत सभी सभासदों ने बधाई देते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।
जिला योजना समिति में नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद से सदस्यों का निर्वाचन होता है। देवेंद्र कुमार पहली बार जसवन्तनगर के किसी वार्ड से सभासद चुने गए थे।
जिले में जिला योजना समिति में निकायों से 5 सदस्य निर्वाचित होते हैं इटावा में कुल तीन नगर पंचायतें हैं और तीन नगर पालिका परिषद हैं।
जिला योजना में जसवंत नगर के प्रतिनिधित्व का इतिहास
______
जिला योजना कार्यसमिति में 2006 से 2012 तक पुष्पा देवी पत्नी पूर्व सभासद स्वर्गीय गिरीश यादव “भोले” रही थीं। वर्ष 2012 से 2017 तक पूर्व सभासद कल्पना पांडे पत्नी विनय पांडे तथा निवर्तमान कार्यकाल 2017 से 2022 तक राज कुमार गुप्ता लुधपुरा द्वारा जसवंत नगर नगरपालिका के सभासद के रूप में प्रतिनिधित्व प्रदान किया गया था। इस समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी इटावा होते हैं।
Madhav SandeshJune 25, 2023