बुलेरो, दो बाइकांे सहित आरोपी गिरफ्तार
इटावा। भरथना थाना पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोर गैंग के एक सदस्य को चोरी की दो बाइकों और एक बोलेरो पिकअप के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी के वाहन खरीदने वाले वाहन मिस्त्री को गिरफ्त में लेे लिया है। बुधवार की रात बकेवर रोड पर पागल बाबा आश्रम के समीप पकड-धकड़ के दौरान गैंग का एक सदस्य भाग निकलने में सफल रहा।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि आदित्य कुमार पुत्र ब्रजेश कुमार निवासी मोढ़ी थाना भरथना द्वारा 17 जून को की रात को अज्ञात चोर द्वारा ग्राम मोढ़ी स्थित उनके मकान के बाहर से उनकी बाइक चोरी कर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बुधवार की रात पुलिस को सूचना मिली के दो वाहन चोर चोरी की बाइक लेकर उसे बेचने की फिराक में भरथना की ओर आ रहे हैं। इस पर थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बकेवर की ओर से आते मनोज कुमार पुत्र मिथलेश निवासी नगला राजा थाना भरथना को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी अतुल यादव पुत्र हरिप्रकाश निवासी नगला नगरू थाना भरथना भाग निकलने में सफल रहा।
मनोज कुमार ने बरामद बाइक के संबध में बताया कि यह बाइक उसने अपने साथी के साथ मिलकर गाजियाबाद दिल्ली बार्डर से चोरी की थी। बताया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर 15 जून की रात में एक बोलेरो पिकअप ग्राम कुन्दनपुर थाना रनिया, कानपुर देहात के पास से चोरी की थी और 17 जून को ग्राम मोढ़ी से एक बाइक चोरी की थी, जिसे बाइक मिस्त्री अजय कुमार पुत्र जयकृष्ण निवासी विरोंधी को सात हजार रुपये में बेच दिया था। इस पर मनोज की निशानदेही पर पुलिस टीम ने एक बोलेरो पिकअप को भरथना के मोहल्ला राजागंज से तथा नगला विरोंधी से एक बाइक मिस्त्री को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद की। मनोज के विरुद्ध विभिन्न थानों में डकैती, हत्या का प्रयास, चोरी, गैंगस्टर सहित अलग-अलग अपराधों के एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।