एसएसपी की पत्नी ने फीता काटकर शुभारम्भ किया

 

चकरनगर, इटावा। महिलाओं के पैर पड़ने से वह स्थान पवित्र हो जाता है, इसलिए जनहित में जन सहयोग से बनाई गई नवनिर्मित चौकी का महिलाओं से ही पूजा अर्चना के बाद उद्घाटन कराया गया। जिससे कि यह चौकी पूरे वैभव के साथ कार्य करे। यह बात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने चकरनगर तहसील क्षेत्र के थाना लवेदी में यमुना घाट पर बनाई गई नवनिर्मित चौकी के उद्घाटन के दौरान कही।

नवनिर्मित चौकी का एसएसपी संजय कुमार वर्मा की धर्मपत्नी नीलम राय वर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन करते हुए क्षेत्र से पहुंची महिला ग्राम प्रधानों सहित अन्य महिला व किशोरियों को मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत 1090 नंबर जैसी हेल्पलाइन की जानकारी देते हुए महिला शक्ति व अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उनको जागरूक किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ उन्होंने चौकी प्रांगण में पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जनहित में जनसहयोग से बनाई गई चौकी के सहयोगी क्षेत्रीय ग्राम प्रधान व पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों की सराहना की। कार्यक्रम में सत्यपाल सिंह एसपी ग्रामीण, विवेक जावला सीओ भरथना, राकेश कुमार वशिष्ठ सीओ चकरनगर, दीपक कुमार प्रभारी निरीक्षक चकरनगर, चौकी निर्माण कराने वाले एसआई विश्वनाथ मिश्रा बकेवर व गणेशशंकर द्विवेदी थाना प्रभारी लवेदी, चौकी इंचार्ज लखना आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button