जिलाधिकारी ने जनहित में लू से बचाव की जारी की एडवाइजरी

जिलाधिकारी ने जनहित में लू से बचाव की जारी की एडवाइजरी

लू व गर्म हवा का रखे विशेष ध्यान – जिलाधिकारी नेहा प्रकाश

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशन में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा जनहित में बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में भीषण गर्मी के समय में लू प्रकोप एवं गर्म हवा से बचाव हेतु एडवाइजरी जारी की गई है । जनपद मे लगातार तापमान बढ़ने के साथ-साथ गर्म हवा, लू का प्रकोप भी बढ गया है । लू से जनहानि भी हो सकती है इसके असर को कम करने के लिए और लू से होने वाली जनहानि की रोकथाम के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह द्वारा जनपदवासियों को दिशा निर्देश दिये गये ,और बताया गया कि लू / हीटवेव से बचाव हेतु घर से बाहर निकलते समय गमछा, टोपी, चश्मा एवं छाते का प्रयोग करें ।

  • हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनें तथा कड़ी धूप से बचें ।
  •  पर्याप्त मात्रा में तरल पेय पदार्थ जैसे छांछ, लस्सी, नमक चीनी का घोल, नींबू का पानी एवं आम के पने का सेवन करें । प्यास की इच्छा न होने पर भी पानी बार-बार पियें ।
  •  निर्जलीकरण से बचने के लिए ORS घोल का प्रयोग करें ।
  •  यात्रा करते समय पानी हमेशा साथ में रखें।
  •  संतुलित हल्का व नियमित भोजन करें।
  •  खाना बनाते समय खिड़की, दरवाजे एवं रात को खिड़कियाँ खुली रखें।
  •  जिन खिड़कियों और दरवाजों से गर्म हवा आती है उन पर रिफ्लेक्टर जैसे एल्युमिनियम पन्नी, गत्ते या काले पर्दे लगायें।
  •  वृद्धों, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखें।
  •  अधिक परिश्रम के बीच में आराम भी करें ।
  •  घर की छत पर चूने / सफेद रंग का पेन्ट करें।
  •  जहां तक सम्भव हो घर में ही रहें और सूर्य के सम्पर्क से बचें |
  •  स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान को सुनें और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सतर्क रहें ।
  •  लू लगने के लक्षणों को पहचानें यदि कमजोरी लगे, सिर दर्द हो, उल्टी महसूस हो, मांसपेशियों में ऐंठन हो और चक्कर आये तो तुरन्त डॉक्टर को दिखायें ।
  •  लू से प्रभावित व्यक्ति को छाया में लिटाकर सूती गीले कपड़ों से पोछें अथवा नहलायें या शरीर के ऊपर पानी का छिड़काव करें।
  •  आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लें ।
  •  जानवरों को छाया में बांधे और उन्हें पर्याप्त पानी पिलायें ।
  • क्या न करें 
  •  चाय, काफी एवं शराब का सेवन न करें ।
  •  तेज धूप में बाहर न निकलें।
  •  अधिक गर्मी में व्यायाम न करें।
  •  धूप में खड़े वाहनों में बच्चों एवं पालतू जानवरों को न छोड़ें।
  •  अधिक प्रोटीन वाले तथा बासी खाद्य पदार्थो का सेवन न करें

Related Articles

Back to top button