बसों के संचालन के लिए चैयरमैन ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंप ज्ञापन।
बसों के संचालन के लिए चैयरमैन ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंप ज्ञापन
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
फफूंद,औरैया। नगर पंचायत फफूंद के चेयरमैन मुहम्मद अनवर ने फफूंद कस्बे से विभिन्न शहरों के लिए रोडवेज बस संचालन की कवायद तेज कर दी है।बसों के संचालन के लिए उन्होंने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर नगर में जल्द ही रोडवेज बसों के संचालन की मांग की।शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद अनवर ने औरैया पहुंचकर रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक से मुलाकात की और उन्हे एक ज्ञापन सौंपा।जिसमे उन्होंने बताया की फफूंद कस्बे से दो वर्ष पहले तक तमाम रोडवेज बसों का आवागमन होता था जिससे दूर शहरों में रहने वाले कस्बे के लोगों को अपने घर आने जाने में बहुत सहूलियत होती थी।दो वर्षों से काफी बसों के बंद होने से आगरा मथुरा ,कानपुर, लखनऊ,झांसी,कन्नौज,उरई,जालौन,गोरखपुर,अयोध्या शहरों के लिए जाने वाले लोगों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और घर आने के लिए उन्हे मजबूरी में डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है।सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने जल्द कस्बे से बसों के आवागमन का शेड्यूल जारी करने का दिया आश्वासन दिया।नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया की कस्बे से बसों के संचालन के लिए वह रोडवेज के उच्च अधिकारियों से भी मिलेंगे।