व्यापारी पंजीकरण कराकर पांच लाख का लाभ उठाएं

इटावा। जिला उघोग प्रोत्साहन व उघमिता विकास केन्द्र व उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वावधान में यूआरसी पंजीकरण महाअभियान के अन्तर्गत कैम्प शहर के जिला परिषद मार्केट में लगाया गया, जिसमें सैकड़ों व्यापारियों नें भारत सरकार की इस बहुउद्देश्यीय योजना में अपना पंजीकरण कराया, इस अवसर पर उघोग विभाग के सहायक प्रबंधक वेद प्रकाश ने व्यापारियों व उघमीयों को अवगत कराया कि इस पंजीकरण से व्यापारी को पांच लाख का मुफ्त दुर्घटना बीमा मिलेगा, साथ ही बैंकों की विभिन्न लोन योजनाओं में वारियता मिलेगी, जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल आलोक दीक्षित नें बताया कि इस योजना में पंजीकरण कराकर व्यापारी और छोटे उघमी बहुत से लाभ ले सकते हैं, जागरूकता के आभाव में छोटे व्यापारी बहुत सी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं, जिलामहामंत्री रिषी पोरवाल ने कहा कि आज के बाद भी यूआरसी में रजिस्ट्रेशन होते रहेंगे, व्यापारी किसी भी जनसुविधा केन्द्र पर अपना आधार और पैन कार्ड ले जाकर पंजीकरण करा सकते हैं, इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, भारतेन्द्रनाथ भारद्वाज, लखन सोनी, डीएस चौहान, अनीता शर्मा, उमाकांत दीक्षित, शुभम गुप्ता, लकी पोरवाल, सुरेश सोनी, जैनुल आबदीन आदि पदाधिकारी व व्यापारी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button