चकरनगर, इटावा। भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले दिव्यांशी हॉस्पिटल के डॉक्टर एम एस पाल ने करीब एक माह पूर्व सहसों के हनुमंतपुर विद्युत उप केन्द्र पर 33 हजार लाईन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुए बृजेश यादव उर्फ अंटे की न सिर्फ उपचार से जान बचाकर भगवान का किरदार निभाया, बल्कि 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी की। डॉक्टर ने रुपये न होने पर भी उपचार जारी रखकर मानवीयता की मिसाल पेश की। सोशल मीडिया से संपर्क में आए वरिष्ठ समाजवादी नेता उदय भान यादव ने रक्त दान कर लाईनमैन की मदद की।

    विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक पैर गवा चुके सहसों विद्युत उप केंद्र के संविदा कर्मी लाइनमैन बृजेश यादव उर्फ अंटे को हालत खराब होने पर दिव्यांशी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां रुपए न होने पर भी डॉक्टर ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उपचार जारी रखा। इसके उपरांत भगवान का किरदार निभाते हुए डॉक्टर ने उपचार कर न सिर्फ घायल लाइनमैन की जान बचाई बल्कि सोशल मीडिया के एक व्हाट्सएप ग्रुप से संपर्क में आए एक गरीब परिवार के लाइनमैन की 50 हजार रुपये से आर्थिक मदद की। सर्जरी के दौरान घायल की हालत खराब होने पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय भान सिंह यादव ने घायल को एक बोतल ब्लड देकर सहायता की। उपरोक्त मामले में सक्रिय रहे लायन सफारी के कर्मी भानु प्रताप सिंह यादव के द्वारा बताया गया कि डॉक्टर ने क्षेत्र के अन्य मरीजों के उपचार में सहायता करने के साथ रक्त देने का आश्वासन दिया। सहसों गांव के ग्रामीणों ने डॉक्टर एवं वरिष्ठ नेता का आभार जताया।

Related Articles

Back to top button