राशन डीलरों ने हड़ताल खत्म की
इटावा। जिला प्रशासन सहित पूर्ति विभाग द्वारा मांगें पूरी करने के आश्वासन के बाद उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद ने पूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार की मौजूदगी में कबीर गंज स्थित सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन वितरण कर हड़ताल को समाप्त कर दिया।
उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर प्रजापति ने हड़ताल खत्म करने का जिला अधिकारी को संबोधित पत्र पूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार को सौंपा। श्री प्रजापति ने बताया कि राशन दुकानदारों को उनका कमीशन का भुगतान समय से न दिए जाने के कारण उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद ने दो दिन हड़ताल रखी। राशन दुकानदारों की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है, खर्चा भी नहीं निकल रहा है, भरण पोषण में काफी कठिनाई हो रही है जिस पर शासन के अधिकारियों द्वारा सूचित किया गया कि राशन दुकानदारों का समस्त भुगतान कर दिया जाएगा साथ ही लाभांश को बढ़ाने को भी कहा गया है। इस आश्वासन के बाद आज से हड़ताल समाप्त कर दी गई है और सभी सस्ते गल्ले की दुकानों को खोलकर राशन वितरण शुरू कर दिया गया है। इस दौरान परिषद के पदाधिकारियों ने पूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के प्रदेश के जिलाध्यक्ष महेश बाबू, नगर अध्यक्ष दीपका गुप्ता, रामौतार, रवि, राजेश कुमार, दीपक दुबे, नदीम वारसी, सज्जन बाबू, इमरान, सोनू, छोटू, प्रकाश दुबे आदि उपस्थित रहे।