जसवंत नगर में बिजली चोरी की बड़े स्तर की छापेमारी में पांच पकड़े

      *बड़े अधिकारियों समेत विजिलेंस भी रही साथ         *चोरों को पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरा भी प्रयोग किया गया

फोटो:- बिजली चेकिंग के दौरान एक घर पर सिड्डी लगाते विद्युत अधिकारी
_____
     जसवंतनगर(इटावा)  बुधवार शाम से बिजली विभाग के आगरा और कानपुर से आए बड़े स्तर के अधिकारियों और विजिलेंस की  टीम ने स्थानीय अफसरों के साथ यहां जसवंतनगर कस्बा में बिजली चोरों के खिलाफ बड़ा धरपकड़ अभियान चलाया।
    शाम 6 बजे से शुरू हुआ यह अभियान रात 2 बजे तक जारी रहा और 5 बड़े  बिजली चोरी में संलिप्त लोगों को धर दबोचा गया।
   इस तरह की व्यापक स्तर की छापेमारी से नगर में हड़कंप कटा रहा और छापेमारी टीम के साथ पीछे पीछे सैकड़ों लोग भी तमाशबीन की तरह चले । पहली बार बिजली चोरी पकड़ने के लिए विद्युत अधिकारियों ने ड्रोन कैमरे का भी प्रयोग किया।
करीब एक दर्जन गाड़ियों में भरकर आए विद्युत अधिकारियों और पुलिस की टीम ने सबसे पहले यहां के रेल मंडी इलाके में छापेमारी शुरू की। छापेमारी टीम के पास कई नशैनी भी थी जिनके सहारे लाइनमैनो को तीन- तीन मंजिला मकानों पर चढ़ाया गया और केबिलों और उनसे बाईपास कर चलाई जा रही लाइनें  चेक  की गई।
 छापामार टीम में 50 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। इन्होंने रेल मंडी के बाद जैन मोहल्ला और सराय  मोहल्लों में भी चेकिंग अभियान चलाया।
   उपखंड अधिकारी ए के सिंह और अवर अभियंता विद्युत जसवंतनगर सत्येंद्र सिंह ने बताया है कि छापेमारी के दौरान पांच बड़े विद्युत चोर हत्थे चढ़े हैं, जिनके यहां कई कई एयर कंडीशन चल रहे थे, मगर कनेक्शन केवल  2 किलो वाट का ही ले रखा था।
 धरपकड़ अभियान के दौरान
 विद्युत विभाग के एम. डी अमित किशोर ,कमर्शियल डायरेक्टर राजीव शर्मा, चीफ कानपुर असलम हुसैन, एस ई संदीप अग्रवाल, एक्स ई एन राजीव कालरा, एई विजिलेंस आगरा जितेंद्र कुमार के अलावा स्थानीय विद्युत अधिकारी उपखंड अधिकारी ए के सिंह, अवर अभियंता जसवंतनगर सत्येंद्र सिंह बलरई जे ई जितेंद्र कुमार, टी जी 2 राजकुमार के अलावा जसवंत नगर इलाके में कार्यरत लाइनमैन प्रमोद कुमार, रवि कुमार, बॉबी यादव, पप्पू सिंह समेत दो दर्जन से ज्यादा लाइनमैन भी साथ थे।
   इस धरपकड़ अभियान के कारण  नगर  भर में अवैध रूप से विद्युत चला रहे लोगों में हड़कंप कटा और उन्हे धड़ाधड़ कटिया उतारत देखा गया।
उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता जसवंतनगर ने बताया है कि पकड़े गए सभी विद्युत चोरों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई है।
__
फोटो बिजली चेकिंग के दौरान एक घर पर सिड्डी लगाते विद्युत अधिकारी
_____

Related Articles

Back to top button