पंचायत भवन में अराजकतत्वों ने लगाई आग

जसवंतनगर। (इटावा)


धनुवां पंचायत भवन में रात के समय अराजक तत्वों ने आग लगा दी जिससे उसमें बने कंप्यूटर कक्ष एवं मीटिंग कक्ष सभागार में रखे कंप्यूटर, प्रिंटर, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, इनवर्टर, एलसीडी, माउस, कीबोर्ड, मेज व कुर्सियां समेत कुछ प्रपत्र जल गए हैं।

इस संबंध में प्रधान शकुंतला देवी व पंचायत सचिव संजीव श्रीवास्तव की ओर से थाना पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने मौका मुआयना किया है। प्रधान प्रतिनिधि शेषपाल यादव का कहना है कि सुबह घटना की जानकारी होने पर देखा तो डीजल जैसी गंध महसूस हुई व कुछ बोतलें पड़ी हुई थीं। किन्हीं अराजक तत्वों ने बोतलों में डीजल जैसे किसी ज्वलनशील पदार्थ को भरकर पंचायत भवन के अंदर फेंककर आग लगाई होगी।

Related Articles

Back to top button