एक्सप्रेस पर अभियान चलाकर पांच वाहन सीज, छह लाख वसूले
ऊसराहार, इटावा! ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध खनन विभाग ने पुलिस के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर अभियान चलाकर पांच वाहन सीज कर 13 ट्रकों के चालान काटकर छह लाख रूपए शुल्क बसूला
सोमवार को खनन अधिकारी प्रदीप कुमार राज ने ऊसराहार थाना पुलिस के साथ मिलकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर मोहरम लेकर दौड रहे ओवर लोड ट्रकों के विरूद्ध अभियान चलाया कुछ ही देर में
धड़ाधड़ 13 ओवरलोड ट्रक खनन अधिकारी एंव थानाध्यक्ष ऊसराहार विवेक कुमार सिंह ने पकड लिए जिनमे तीन ट्रकों को सीज कर दिया गया सभी वाहनों के खनन अधिकारी ने चालान काटकर छह लाख रूपए शुल्क बसूल किया इससे पहले थानाध्यक्ष ने रात मे मिट्टी का खनन करते दो ट्रेक्टर भी पकडे थे उन्हे भी सीज कर दिया गया थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया ऊसराहार थाना क्षेत्र मे पांच वाहन सीज किए गए हैं जबकि कुल तेरह वाहनों के चालान काटे गए हैं बताया जाता है इस समय बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर दिन रात ओवरलोड मोहरम और गिट्टी लेकर ट्रक धडाघड दौड रहे हैं इन ट्रकों पर कोई अंकुश नही लग पा रहा है जैसे ही चैकिंग अभियान चलाकर वाहन चैकिंग शुरू की जाती है वैसे ही एक दूसरे के जरिए पूरे मार्ग पर चैकिंग की सूचना फैल जाती है और जगह जगह ट्रकों के पहिए थम जाते हैं!