पुलिस साइवर सैल ने फर्जी ढंग से खाते से निकाले गए 80998 रु में 40 हजार रु कराये वापस*   इटावा /पुलिस साइबर सेल ने साइबर फ्रॉड के माध्यम से निकाले गये खाते से 80,998/- रुपयों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 40,000/रुपये पीड़ित को वापस कराये गये।

*पुलिस साइवर सैल ने फर्जी ढंग से खाते से निकाले गए 80998 रु में 40 हजार रु कराये वापस*

 

इटावा /पुलिस साइबर सेल ने साइबर फ्रॉड के माध्यम से निकाले गये खाते से 80,998/- रुपयों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 40,000/रुपये पीड़ित को वापस कराये गये

ज्ञात हो कि प्रार्थिनी वर्तिका तिवारी निवासी शिवा कॉलोनी थाना सिविल लाइन इटावा द्वारा अपने साथ स्वयं के खाते से किसी अंजान व्यक्ति द्वारा यूपीआई के माध्यम से हुये साइबर फ्रॉड के जरिये 80,998- रुपये निकाल लेने के संबंध में पुलिस अधीक्षक इटावा को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था । जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सैल इटावा को घटना का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।

साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए विभिन्न माध्यमों से साक्ष्य संकलन कर एवं बैंक अधिकारी/पेमेन्ट गेटवे के नोडल अधिकारी इत्यादि से वार्ता कर पीड़ित के रूपये वापस करने का प्रयास किया गया जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए आज 09 जून को 40,000/- रुपये वापस कराये गये है। शेष राशि की वापसी का प्रयास जारी है। अपने रूपये वापस पाकर पीडिता द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुए साइबर सेल टीम व इटावा पुलिस की प्रशंसा की गई तथा साइबर सेल टीम का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Related Articles

Back to top button