जायण्ट्स परिवार द्बारा *आई टी आई चौराहा पर धर्मार्थ चिकित्सा शिविर का आयोजन ११ जून को होगा।* ———————————- जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन ५ की यूनिट एक एवं दो के समस्त समूहों के

जायण्ट्स परिवार द्बारा *आई टी आई चौराहा पर धर्मार्थ चिकित्सा शिविर का आयोजन ११ जून को होगा।* ———————————- जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन ५ की यूनिट एक एवं दो के समस्त समूहों क8 सहयोग से जायण्ट्स ग्रुप आफ दतावली द्बारा आगामी *११ जून* दिन रविवार को समाज के आखिरी व्यक्ति तक स्वास्थय सेवा मुहैया कराने हेतु *धर्मार्थ चिकित्सा शिविर का आयोजन मां लक्ष्मी क्लीनिक समीप मां भगवती हास्पिटल आई टी आई चौराहा, सर्विस रोड* -(कानपुर साइड से उतरने वाली) *महादेव नगर, एन एच-२ , इटावा* में *प्रात: ९.३० बजे से दोपहर १ बजे तक होगा।* ——–शिविर संयोजक डॉ शिव राज सिंह यादव ने बताया कि इस *शिविर में डेंगू ,चिकुनगुनिया ,टाईफाइड आदि समस्त प्रकार के बुखार, उदर रोग, हृदय रोग, गुप्त रोग, त्वचा रोग, जोड़ो के दर्द, डायबिटीज, पथरी , फेफड़े के रोग , मिर्गी, माइग्रेन, चक्कर आदि से पीड़ित रोगियों को निशुल्क परामर्श* के साथ साथ यथा संभव औषधियां प्रदान की जायेगी। *किमाया क्लैफ्ट सेण्टर आगरा के सौजन्य से जन्मजात होंठ,तालु, की विकृतियों की मुफ्त प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा मुहैया होगी।* शिविर में पंजीकृत समस्त रोगियों को *रक्त मल मूत्र बलगम आदि की समस्त प्रकार की जांच ३० प्रतिशत रियायत* के साथ सुविधा उपलब्ध होगी। *शिविर ब्यवस्थापक फेडरेशन अध्यक्ष श्रीमती ऊषा यादव* एवं जायण्ट्स ग्रुप आफ दतावली की प्रशासनिक निदेशक श्रीमती संगीता तिवारी ने बताया कि रोगी रजिस्ट्रेशन सुबह ८.३० बजे से प्रारंभ हो जायेगा। अतः रोगी जन समय से शिविर में पधार कर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। श्रीमती संगीता तिवारी ने जायण्ट्स परिवार के साथ साथ समस्त प्रवुद्ध जनों से अपील करते हुए कहा ,कि आप अधिक से अधिक रोगियों को शिविर में भेज कर जायण्ट्स दतावली द्वारा संचालित चिकित्सा सेवा महा यज्ञ में अपनी आहुति देने का कष्ट करें

Related Articles

Back to top button