जन शिक्षण संस्थान प्रायोजित कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के G-20 जन भागीदारी कार्यक्रम 1 जून से 15 जून के अन्तर्गत जनपद इटावा के ग्राम रितौर में लाभार्थियों के द्वारा योगा प्रतियोगिता में प्रतिभाग निदेशक हरि नारायण बाजपेयी के दिशा निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

जन शिक्षण संस्थान प्रायोजित कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के G-20 जन भागीदारी कार्यक्रम 1 जून से 15 जून के अन्तर्गत जनपद इटावा के ग्राम रितौर में लाभार्थियों के द्वारा योगा प्रतियोगिता में प्रतिभाग निदेशक हरि नारायण बाजपेयी के दिशा निर्देशन में सम्पन्न हुआ

 

निदेशक हरि नारायण बाजपेयी ने योग के महत्व को बताते हुए कहा

कि योग सांस लेने के अभ्यास और शारीरिक क्रियाओं का जोड़ है। योग व्यवस्थित, वैज्ञानिक और परिणाम दोनों शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के सुधारों द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।” हमारे जीवन में एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है| योग एक ऐसी कसरत है जिसे आप किसी भी स्थान पर कर सकते है| एक सामान्य व्यक्ति जो कि हर दिन कुल आधा घंटा योग करता है वे पूरी उम्र बीमारियों से बचा रहता है|”

 

कार्यक्रम में प्रशिक्षक जय शिव मिश्रा, अनुदेशिका निधि दुबे, चंदन पोरवाल, इन्दू बाजपेयी, सूर्य कुमार चौधरी, कमल किशोर, यश कश्यप, अमन चतुर्वेदी के साथ लगभग 23 लाभार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button