ऐक्शन मोड़ में केजरीवाल सरकार, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सेवा सचिव बदलने का दिया आदेश

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार ऐक्शन मोड़ में है। कार्यवाई करते हुए दिल्ली सरकार के सर्विसेज विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सेवा सचिव बदलने के आदेश जारी किया है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा था कि लोगों के काम में बाधा डालने वाले अधिकारियों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा, प्रदर्शन के आधार पर अधिकारियों का बड़ा फेरबदल होगा। सीएम केजरीवाल ने आगे कहा था कि बहुत जल्दी दिल्ली में प्रशासनिक बदलाव देखने को मिलेगा। अधिकारियों के कामकाज के आधार पर उनके ट्रांसफर या बदलाव किए जाएंगे।

बता दें कि गुरुवार को आम आदमी पार्टी की सरकार को बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसम्मति से फैसला दिया कि लोक व्यवस्था, पुलिस और भूमि जैसे विषयों को छोड़कर अन्य सेवाओं पर दिल्ली सरकार के पास विधायी तथा प्रशासकीय नियंत्रण है।  उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली का ‘विशेष प्रकार का’ दर्जा है और उन्होंने न्यायाधीश अशोक भूषण के 2019 के उस फैसले से सहमति नहीं जतायी कि दिल्ली सरकार के पास सेवाओं पर कोई अधिकार नहीं है।

Related Articles

Back to top button