डॉ भीमराव अम्बेडकर के विचार आज भी प्रासंगिक ‘संविधान के पिता’- एडवोकेट जय सिंह यादव (फौजी)

*डा. बी.आर. अम्बेडकर ग्राम सभा कुचरिया के तत्वाधान में मना 132वाँ जन्मदिवस 

फूलों की कहानी बहारों ने लिखी… रातों की कहानी सितारों ने लिखी, हम नहीं है किसी के गुलाम, क्योंकि हमारी जिंदगी बाबा साहब जी ने लिखी

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव 

रायबरेली । मुंशीगंज ग्राम सभा कुचरिया भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयन्ती के पूर्व संध्या पर कुचरिया ग्राम सभा रायबरेली में डा0 बी0आर0 अम्बेडकर कुचरिया ग्राम सभा रायबरेली के तत्वाधान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी की अध्यक्षता एवं संचालन एडवोकेट विजय प्रताप एवं विनोद कुमार ने किया । गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सेना से रिटायर्ड एडवोकेट जय सिंह यादव (फौजी) सैनिक समाज सेवा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब के विचार आज भी प्रासंगिक हैं । देश के सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वे बाबा साहब द्वारा प्रदत्त भारतीय संविधान का पालन करें । भीमराव अंबेडकर ने समाज में दलितों को समानता दिलाने में काफी संघर्ष किया।

बाबा साहेब सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता थे। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है । संयोजक एडवोकेट विजय प्रताप एवं भीम आर्मी जिलाध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि आज देश की संवैधानिक संस्थाओं से छेड़छाड़ की जा रही है । संविधान के निमार्ता डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती हर साल 14 अप्रैल को देशभर में मनाई जाती है. बाबा साहब देश के ऐसे एक शख्स थें, जिनकी तुलना किसी और से नहीं की जा सकती. उन्होंने भारत की आजादी के बाद देश के संविधान के निमार्ण में अभूतपूर्व योगदान दिया है. बाबा साहब ने हमेशा से कमजोर और पिछड़ें वर्ग के अधिकारों के लिए काम किया है. बचपन से ही उन्हें आर्थिक और सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ा है । एडवोकेट जय सिंह यादव (फौजी), और एडवोकेट विजय प्रताप बच्चों को शिक्षा की सामग्री कांपी, रबड़, पेंसिल आदि वितरित की गयी और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया । गोष्ठी को बी डी सी सदस्य विनोद कुमार एडवोकेट रमेश कुमार, अजय यादव, विनोद कुमार, इंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, ललन, दुलमदास, राम समुझ, संदीप, प्रदीप, दिवाकर, राजेश, राम बहादुर, पप्पू गौतम, सुनील, भूतपूर्व प्रधान पतिनिधि शिवाकांत शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि पिंटू यादव, आदि की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button