फफूंद थाना परिसर में अम्बेडकर जयंती के पर्व लेकर हुई पीस कमेटी बैठक
*बिना अनुमति के जुलूस निकाला तो होगी कार्यवाही- भरत पासवान
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
फफूंद,औरैया। रविवार को फफूंद थाना परिसर में अम्बेडकर जयंती के पर्व को लेकर सीओ अजीतमल भरत पासवान की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अम्बेडकर जयंती के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी। क्षेत्र से आये आयोजको व ग्राम प्रधानों से उनके क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का हाल जाना और किसी प्रकार का कोई समस्या ना हो इस पर भी चर्चा की।
14 अप्रैल को मनाये जाने वाले अम्बेडकर जयंती अवसर पर निकाले जाने वाले जुलुस के बारे में पूछा और जुलूस निकलने के समय का भी संज्ञान लेने के साथ साथ किस प्रकार का प्रोग्राम किया जाना है उस के बारे में लोगो से बात की। उन्होंने जुलुस आयोजको से अपील करते हुए कहा कि जयंती के अवसर पर वे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने दें और यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। उन्होंने आयोजन मे संयम बरतने की अपील करते हुए पुलिस को जनता के हितार्थ बताया और हर संभव मदद का भरोसा दिया। जुलूस में दारू पीकर बाइक नही चलाये साथ ही परमीशन के बिना अगर किसी ने जुलूस निकाला तो उसपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही किसी धर्म के प्रति कोई अश्लील गाना या टिप्पणी नही करेगा। कानून का पालन करते हुये जयंती मनाये। इस मौके पर थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा सहित ग्राम प्रधान व आयोजक मौजूद रहे।