पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में रहा 100प्रतिशत परीक्षाफल

 

 इटावा,31 मार्च। शहर की प्रतिष्ठित संस्थान पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में आज वार्षिक परीक्षा फल वितरित किए गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश यादव जी ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिन बच्चों ने निरंतर अपनी पढ़ाई पर ध्यान देते हुए मेहनत की है उन्हें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला है । साथ ही साथ अभिभावकों ने भी अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ उन बच्चों की देख रेख की है। उन्होंने आगे कहा कि जो बच्चे स्थान प्राप्त नहीं कर पाए हैं वह निराश ना हो तथा अपनी पढ़ाई को और अच्छे से करें ताकि उन्हें आने वाले वर्षों में पुरस्कार प्राप्त हो सके ।

संस्था के प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद दिया कि उन्होंने उन पर विश्वास करके अपने पाल्यों को सुरक्षित हाथों में दिया है । उन्होंने आगे बताया कि विद्यालय में बच्चों को अच्छी एवं तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए समस्त आवश्यकताएं पूर्ण कर ली है ।विद्यालय के पास लगभग 3000 पुस्तकों की समृद्ध लाइब्रेरी है एवं उच्च कोटि की कंप्यूटर लैब है, साइंस लैबोरेट्रीज है ,म्यूजिक एवं डांस रूम है ।तथा रोबोटिक्स लैब प्रपोज्ड है ।बच्चों को अपने सर्वांगीण विकास के लिए जिन क्रियाकलापों की एवं खेलकूद की आवश्यकता होती है वह सभी आवश्यकताएं विद्यालय ने पूर्ण कर ली है ।

पुरस्कार वितरण के उपरांत प्रबंधक ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button