वेगगार्ड योजना अंतर्गत लाभार्थियों को वितरित किए गए मुर्गी दाना व चूजे
*पशुपालन विभाग द्वारा अजीतमल विकासखंड के चयनित दो गांवों के लाभार्थियों को दिया गया योजना का लाभ
अजीतमल। सरकार द्वारा मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के चलते चलाई जा रही योजना के अंतर्गत पशुपालन विभाग द्वारा पूरे जनपद औरैया में 200 लाभार्थियों का चयन किया गया जिनमे अजीतमल विकासखंड के ग्राम चपटा एवं मलंगवा में चयनित 9-9 लाभार्थियों को 50-50 मुर्गे के चूजे के लिए 26 किलो की दाना का एक एक पैकेट भी वितरित गया वही चूजो को संक्रमण से बचाने के लिए दवाइयां भी वितरित की गई, ग्राम चपटा में लाभार्थियों को चूजे वितरण के दौरान डिप्टी सी बीओ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ कैलाश बाबू ने बताया जिले में कुल 200 लाभार्थियों का चयन किया गया है जिनको 50-50 चूजे के पैकेट एवं दाना तथा दवाइयां वितरण की गई है जिसमे अजीतमल ब्लॉक के 2 ग्राम पंचायतों चपटा और मलगवा में 9-9 लाभार्थियों को चयनित किया गया जिनको चूजे के पैकेट व दवाइयां वितरण की गई है। इस दौरान लाभार्थी के अलावा पशुपालन विभाग से डॉ उमेश राजपूत व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
*योगेंद्र गुप्ता