उद्यमियों और अधिकारियों ने निकाली रैली

जिले में उद्योग बढ़ाने को निवेश करने की अपील, 2,135 करोड़ का हुआ एमओयू

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाए जाने के लिए 10 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत जनपद के औद्योगिक नगरी दिबियापुर से उद्यमियों, जिलाधिकारी, एसपी ने प्रचार वाहन के साथ रैली निकाली। यह पेट्रोल पंप रोड से होते हुए दिबियापुर चौराहा, नहर बाजार, बेला रोड से होते हुए स्टेशन रोड, रेलवे ओवरब्रिज से पैदल भ्रमण कर दिबियापुर थाने पर समाप्त हुई। रैली में जनपद के कई उद्यमियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिलाधिकारी ने उद्यमियों को संबोधित किया कि जनपद के विकास के लिए अलग-अलग क्षेत्र में अपनी आर्थिक क्षमता के आधार पर निवेश करें। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में निवेश के लिए 2,135 करोड़ रुपए के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। जिसकी सीमा अभी और बढ़ने की संभावना है। उन्होंने उद्यमियो से कहा कि अगर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी है, तो अवगत करा सकते हैं।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चारु निगम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, उपजिलाधिकारी औरैया मनोज कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर, उपजिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार और जिला उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चंद्र आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button