आज सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी आम बजट, देखिए अपडेट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वित्त वर्ष 2023—24 का आम बजट पेश करने जा रही हैं। वित्तमंत्री का भाषण आज सुबह 11 बजे से लोकसभा में शुरू होगा।

महंगाई, घटते जॉब, ग्लोबल मंदी और अगले साल होने वाले आम चुनावों को देखते हुए इस बार के बजट को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।  बजट में वित्तमंत्री उज्जवला एवं आयुष्मान जैसी जनहितैषी योजनाओं में आवंटन को बढ़ा सकती हैं।

आर्थिक समीक्षा 2022-23 में मंगलवार को यह अनुमान जताया गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष में घटकर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

संसद में मंगलवार को पेश आर्थिक समीक्षा 2022-23 में कहा गया है कि निर्यात में स्थिरता तथा चालू खाते का घाटा (कैड) और बढ़ने से रुपया और कमजोर हो सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार, ऊंचे व्यापार घाटे की वजह से देश का चालू खाते का घाटा जुलाई-सितंबर तिमाही में बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 4.4 प्रतिशत हो गया। यह अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी का 2.2 प्रतिशत था।

Related Articles

Back to top button