हिंदू मुस्लिम एकता का लहराया परचम, मंदिर के महंत सहित तमाम वरिष्ठ पत्रकारों को किया गया सम्मानित

रिपोर्ट – नितिन दीक्षित, भरथना। इटावा: जनपद में भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिधूना रोड पर स्थित हनुमान गढ़ी(छोला मंदिर) में आज मकर संक्रांति के पवन अवसर पर भरथना नगर के सम्मानित समाजसेवी नागरिक आविद खान के द्वारा एक सराहनीय कार्य किया गया। जो कि वास्तव में प्रशंशा करने योग्य है। समाजसेवी अविद्खान तथा उनके हमराहियों के द्वारा मंदिर में भोले बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हे अंगवस्त्र भेंट किया गया तथा साथ ही पूजा अर्चना भी की गई। वही मंदिर के पुजारी तथा वरिष्ठ पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

समाजसेवी अविदखान ने बातचीत करने पर बताया है कि हमारा देश एक है हमारा धर्म एक है, फिर धर्म के नाम पर लड़ाई झगड़ा करने से क्या फायदा। हमारा निवेदन है देश के सभी हिंदू मुस्लिम भाइयों से कि धर्म के नाम पर आपसी मतभेद न करें। आपस में मिलजुलकर रहे तथा समाज में शांति व भाईचारा बनाए रखे।

इस दौरान वहा मौजूद सभी पत्रकारों तथा सभी लोगो के द्वारा भगवान से नगर में आपसी भाईचारे व शांति पूर्ण माहौल का आशीर्वाद मांगा गया है

इस कार्यक्रम के दौरान भरथना नगर के निवासी अंकित यादव, हर्ष यादव,अमन दुबे,रवि कुमार आदि नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button