सेवाश्रम संगठन नेकी की दीवार कार्यक्रम में जरूरतमंदों को अंग वस्त्र दिए

भरथना/इटावा।संदीप पाल।                         सेवाश्रम संगठन भरथना द्वारा चलाए जा रहे नेकी की दीवार कार्यक्रम के अंतर्गत मिडिल स्कूल रामलीला मैदान में 6 दिन शुक्रवार को समापन समारोह पालिका अध्यक्ष हाकिम सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर समापन समारोह के मुख्य अतिथि सेवाश्रम प्रमुख अमित त्रिपाठी एडवोकेट ने कहा कि संगठन हमेशा गरीब तब के लोगों की निस्वार्थ सेवा करता है मनुष्य को अपने परिवार के अतिरिक्त समाज की भी निस्वार्थ भावना से सेवा करनी चाहिए इससे हमारे देशवासियों में भाईचारा की भावना बढ़ेगी चेयरमैन हाकम सिंह ने कहा की समाज में सेवाश्रम संगठन द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सभी नागरिकों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए यह संगठन सेवा भाव में एक अग्रणी संस्था है

कार्यकम संयोजक व संगठन के जिला महामंत्री राजेश यादव ने बताया कि संगठन हमेशा ही निस्वार्थ सेवा कर नगर में गरीबों व असहाय लोगों की सहायता के लिए कृत संकल्पित है।

बैठक में प्रमुख रूप से संगठन के पदाधिकारी आदि सहित सैकड़ों नागरिक उपस्थित थे कड़ाके की ठंड से जरूरतमंदो को बचाए रखने के लिए सेवाश्रम संगठन द्वारा एक जनवरी से शुरू यह कार्यक्रम एक सप्ताह तक चले कार्यक्रम समापन के दौरान समाजसेवी शैलेंद्र कुमार,अवधेश यादव, राजेश सविता, अवधेश सविता, चंद्रशेखर सविता, उदय नारायन सविता, बृजेश कौशल, प्रदीप कुमार, रजनीश यादव, राजेश पोरवाल, दीपक त्रिपाठी, मुकेश तिवारी, राजा पोरवाल, सुरेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, ऋषि पोरवाल, राजू टेंट वाले, आदि मौजूद रहें।समारोह का सफल संचालन समाजसेवी दीपक यादव ने किया ।

Related Articles

Back to top button