आढ़त से धान भरे बोरे चोरी होने पर हंगामा हुआ

दूसरे दिन आधा दर्जन आढ़तियों ने थाने पहुँचकर गुहार लगाई

भरथना/इटावा।संदीप पाल 

कृषि उत्पादन मंडी समिति में बुधवार की शाम परिसर में स्थित आढत की एक दुकान के सामने रखे धान भरे बोरे चोरी होने के बाद पीड़ित आढ़ती ने ख़ोजबीन करते हुए परिसर में संदिग्धवस्था में मौजूद एक युवक को पकड़ लिया,बाद में युवक के बताए एक साथी के भी आने पर मौके पर कई आढ़ती एकत्र हो गए और दोनों युवकों से पूछताछ में जुट गए। लगभग दो घंटे तक चला घटनाक्रम शांत हो गया।

गुरुवार को आढ़ती सुरवेंद्र सिंह  यादव ने अन्य आढ़तियों के साथ कोतवाली पहुँचकर  मौजूद एसएसआई जय सिंह को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि कल बुधवार को एक युवक धान बेचने आया, चोरी का धान शक होने पर पूछताछ करने पर उसने अपने एक साथी का धान बताया,उसकी निशानदेही पर उसके साथी को बुलाकर पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि पिछले एक माह से चार-पांच साथियों के साथ आढ़तो से धान चोरी कर बेंच देता है, चोरी किया धान बेचने ही आया था। पकड़े गए दोनों बदमाशो को ले जाते समय रास्ते मे चार-पांच अज्ञात लोग आए और  दोनों को जबरन छुड़ा कर ले गए।एसएसआई जय सिंह ने मामले की जांच के बाद कार्यवाई करने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button