सिरहौल के पंचायत मित्र का 2 माह का वेतन काटने के निर्देश
जसवंतनगर(इटावा) । सिरहौल गांव में पात्र लोगों के लिए शौचालय का प्रस्ताव भेजे जाने के सवाल पर डीपीआरओ को भ्रमित करने और फर्जी उत्तर देने पर वहां के पंचायत मित्र का दो माह का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं।
पंचायत मित्र महाशक्ति ने जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में बताया गया था कि उसने शौचालयों की 46 लाभार्थियों की लिस्ट कार्यालय में दी है।
जब ए डी ओ पंचायत से फोन कर इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई भी सूची मिलने से इनकार किया। इसके बाद पंचायत मित्र ने बताया कि उसने यह सूची ब्लॉक की कर्मचारी रश्मि को दी है, तब जिला पंचायत राज अधिकारी ने रश्मि को फोन कर उनसे इस बात की जानकारी ली गई तो उन्होंने भी सूची मिलने से इनकार कर दिया गया।
पंचायत मित्र के झूठ जवाब से नाराज होकर जिला पंचायत राज अधिकारी ने उसका दो माह का वेतन काटने के निर्देश दिए।
*वेदव्रत गुप्ता