प्रियांशी संस्कार वैली स्कूल के वार्षिक खेलों में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

*मुख्य अतिथि संतोष शर्मा में मार्च पास्ट की सलामी

फोटो:- संस्कार वैली स्कूल में बच्चों को पुरस्कृत किया जाता हुआ तथा मार्च पास्ट करते स्कूल के विद्यार्थी

जसवंतनगर(इटावा)।नगर के प्रियांशी संस्कार वैली स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय निरन्तर बौद्धिक एवं शारीरिक प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहता है।

सोमवार को विद्यालय में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ । शुभारंभ मुख्य अतिथि रिटायर्ड पी०टी०आई संतोष शर्मा ने मशाल जला कर किया । नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा शानदार मार्च पास्ट कर सबका मन मोहते मुख्य अतिथि को सलामी दी।

मुख्य अतिथि इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि बच्चे प्रतिभाओं के धनी होते हैं ,नहीं पता होता कि कौन सा बच्चा किस क्षेत्र में देश का नाम रोशन करें। देश के कई बच्चों ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाकर देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। उन्होंने बच्चों द्वारा खेले गये खेलों की सराहना तथा स्कूल प्रशासन से कहा की रोज सुबह इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए।

खेले गए खेलों में आज मुख्यरूप से – पिक दा वॉल, जिग – जैग रेस, पासिंग अंडर दा चेयर, बैग अरेंज एक्टिविटी, रेस फॉर पिंकिंग बॉल, फिलिंग दा बॉटल्स, डक वाक रेस, मंकी जम्प, कार्ड वॉर्ड रेस, चेन रनिंग गेम, क्रेब वॉक, पासिंग दा बॉल फ्राम ऑवर दा हेड, बॉल स्टिक जिग -जैग रेस, वॉकिंग ऑन हैंड विद लेग हुक्ड दा पार्टनर, फाइव लेग रेस, लोड वियरिंग रेस आदि गेम थे ।

विजेताओ में – युवराज एवं विधान,अद्विक जैन, दृशी, कार्तिक और आराध्य, निखिल, शौर्य शुभ और अक्षत, दिव्यांश जैन और आदित्य वर्मा,,मिलन और रश्मि, अर्पित और दीपांशु , रेस फॉर पिंकिंग बॉल में प्रशान्त, अनुष्का, अवनि । पासिंग दा बॉल फ्राम हेड में मोक्ष जैन ग्रुप, अनुष्का ग्रुप, अल्तरक ग्रुप । डक वॉक रेस में तनिष्का वं सुशान्त ‘ चेन रनिंग गेम में तनु ग्रुप, इशिता ग्रुप । फाइव लेग रेस नैतिक, आशीष एवं अभिनव, निदा, परी, पलक । पासिंग अंडर दा चेयर में अभय, अर्श जैन । बैग अरेंज एक्टिविटी आर्यन, आस्था । बॉल स्टिक जिग जैग रेस में – अदिति, शुभ चौरसिया, सुभेन्द्र आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

अंत में विद्यालय प्रशासक अरुण दुबे ने सभी बच्चों और शिक्षकों को आशीर्वाद दिया।

*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button