सुशासन सप्ताह के पहले दिन गांवों में ज्यादातर नोडल अधिकारी नहीं पहुंचे

फोटो: ग्राम कैस्त में समस्याएं सुनती खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शर्मा

जसवंतनगर( इटावा)।शासन के सुशासन सप्ताह कार्यक्रम दौरान सोमवार को ग्राम पंचायतों में लगाई गई जन चौपालों में नियुक्त नोडल अधिकारी नही पहुचे। कहीं पहुचे भी तो, तब तक शिकायतकर्ता हो बापस जा चुके थे।

शिकायतो के निस्तारण की खानापूर्ति ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सचिवों ने सुनी अथवा ही प्रार्थना पत्र लेकर उनके निस्तारण का वायदा किया

ग्राम निलोई में जिला युबा कल्याण अधिकारी को पहुचना था, वह 2 बजे तक आये ही नहीं। यहां पर एक दर्जन से ज्यादा हैंडपप मरम्मत ,पेंशन ,किसान सम्मान निधि, जॉब कार्ड बनवाने के संबंधित शिकायते ग्रामीणों की थीं । ग्राम प्रधान सुमनलता ,सचिव नीरज यादव मौजूद रहे और प्रार्थना पत्र लिए।

इसी प्रकार ग्राम कैस्थ में खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शर्मा कुछ समय के लिए करीब 12 पहुंची और 20-25 मिनट रुक कर वहां से चली गई। यहां पर बड़ी शिकायत मुख्य मार्ग पर जलभराव को लेकर थी। ग्राम प्रधान कमला देवी द्वारा ग्राम पंचायत निधि में पैसा आने पर इस समस्या का निदान करने का वायदा किया। यहां कुल 15 शिकायतें आई सचिव अजय यादव थे।

*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button