सोने और चांदी में निवेश करने का बढ़िया मौका, यहाँ जानिए नया गोल्ड रेट

पिछले सत्र में तेज गिरावट के बाद सोने और चांदी (Gold Silver Price) की कीमतों में तेजी आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी के वायदा भाव में 160 रुपए तक उछाल आया है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 43,228 रुपए प्रति दस ग्राम से बढ़कर 44,383 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया. सोना बिटुर भी इतनी ही की तेजी के साथ 44,700 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका.

आठ ग्राम वाली गिन्नी 300 रुपये की बढ़त में 31,500 रुपये प्रति इकाई पर पहुंच गई.  दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के दाम 6 रुपए बढ़कर 42,958 प्रति दस ग्राम पर पहुंचा था. सोने की तरह चांदी के भाव में भी तेजी आई है. चांदी का भाव 46,531 रुपए बढ़कर 47,729 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है.

एमसीएक्स पर अक्टूबर वायदा सोने (Gold Price) का दाम 0.34 फीसदी प्रति 10 ग्राम मजबूत हुआ है. वहीं दिसंबर वायदा चांदी (Silver Price) की कीमत में 0.20 फीसदी प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई है.

मंगलवार कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सोने और चांदी में लगभग 1 फीसदी की गिरावट आई थी. अमेरिकी डॉलर में मजबूती और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स में तेजी का असर सोने पर पड़ा.

Related Articles

Back to top button