सेवानिवृत्ति नायब सूबेदार रंजीत बहादुर यादव जी का जगह-जगह हुआ स्वागत

सैनिक समाज सेवा संगठन के नेतृत्व में किया गया फौजी का स्वागत सम्मान समारोह

सैनिक समाज सेवा संगठन के नेतृत्व में किया गया फौजी का स्वागत सम्मान समारोह

माधव संदेश संवाददाता

रायबरेली, सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव फौजी के नेतृत्व में राष्ट्र की सेवा का जज्बा रखने वाले फौजी रंजीत बहादुर यादव जब सेवानिवृत्ति के बाद घर वापस आये तो रायबरेली रेलवे स्टेशन से लेकर उनके घर तक उनका जोरदार स्वागत हुआ। पहले रेलवे स्टेशन पर ही भारत माता की जय और वंदे मातरम नारे के साथ तिरंगा लहराते हुए ढोल नगारे के साथ सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।

आगे क्रम में एल आई सी में कार्यरत सेवानिवृत्ति सैनिक एवं कर्मचारियों ने स्वागत सम्मान किया । इसके पश्चात डिग्री कॉलेज चौराहा से होते हुए उनके घर के लिए प्रस्थान किया गया। बताते चले कि नायब सूबेदार रंजीत बहादुर यादव आर्म्ड कोर में तैनात थे। वहीं से सेवानिवृत हुए हैं। उन्होंने थल सेना में 26 वर्ष नौकरी करते हुए राष्ट्र की सेवा की है।

उन्होंने बड़ी ही ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ सेना की नौकरी की है। थल सेवा की नौकरी करते हुए उन्हें कई बार सम्मानित किया गया। नायब सूबेदार रंजीत बहादुर यादव समाज सेवा के लिए भी जाने जाते हैं जिसके चलते ही उनका सेवानिवृत होने पर जोरदार स्वागत हुआ है । वह रायबरेली जनपद के ग्राम बबुरिहा दीनशाह गौरा रायबरेली गांव के निवासी हैं। उनके द्वारा सेवानिवृत्ति पर घर वापसी के दौरान सैनिक समाज सेवा संगठन पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्यों के द्वारा उनका जोरदार स्वागत हुआ।

सैनिक समाज सेवा का काफिला साहब के घर तक उनको सकुशल पहुंचा और उनके परिवार में खुशी का माहौल देखने को मिला सैनिक समाज सेवा संगठन केराष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव फ़ौजी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज मोहन के द्वारा साहब को संगठन मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। नायब सूबेदार रंजीत बहादुर यादव के सम्मान समारोह में उपस्थित रहे राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन कुमार विलियम राष्ट्रीय महासचिव फौजी राजेश कुमार यादव राष्ट्रीय कमेटी सदस्य फ़ौजी अजय कुमार जिला महासचिव अम्बेस चौधरी जिला सचिव फौजी देश कुमार यादव जिला प्रमुख सचिव कैप्टन दल बहादुर

यादव ब्लॉक अध्यक्ष डलमऊ अनिल कुमार, कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार कार्यकारिणी सदस्य फ़ौजी रामनन्द यादव कार्यकारिणी फौजी आशीष यादव कार्यकारिणी सदस्य कार्यकारिणी सदस्य रामनन्द कार्यकारी सदस्य फौजी दिलीप कुमार यादव सूबेदार कैलाश बहादुर, हवलदार राजेश कुमार पूतु किसान आदि सभी सदस्यों द्वारा भरपूर सहयोग रहा। क्षेत्रवाशीगण एवं संगठन के अन्य कार्यकारी सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button