नकव लगाकर चोरों ने की हजारों रुपयों की चोरी, पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज

पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुर

बिछवां/मैनपुरी-  थाना क्षेत्र के एक गाँव में वीती रात एक मकान में पिछवाड़े नकव लगाकर सोने, चाँदी के जेवरात सहित हजारों की चोरी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अग्यात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानवींन शुरु कर दी है।
थाना क्षेत्र के गाँव सुल्तानगंज निवासी जगदीश पुत्र रामसनेही ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि वीते बुधवार की रात को वह तथा उसकी पत्नी मछला मकान की छत पर सो रहे थे। जव हम लोग सुवह करीब छह बजे जागकर छत से नीचे आये। तो मकान के कमरे का दरवाजा देखा तो पता चला कि रात में कमरे की पीछे की दीवार तोड़कर अग्यात चोरों द्धारा मेरे कमरे में रखे वक्से का ताला तोड़कर नकदी , सोने , चाँदी के जेवरात चोरी कर ले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानवींन शुरु कर दी है।

Related Articles

Back to top button