फिरोजाबाद अधेड़ ने लगाया भाई एवं भतीजों पर मारपीट करने का आरोप, थाना जसराना में दी तहरीर

नरेन्द्र वर्म
जसराना।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव मकरओ निवासी अधेड़ ने अपने ही भाई एवं भतीजों पर मारपीट करने एवं गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए रायफल छीनने की बात कहते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने घायल का डाक्टरी परीक्षण कराया गया।
थाना जसराना के गांव मकरओ निवासी संतोष बघेल का पुत्र युवराज गांव का प्रधान है। संतोष का उसके भाईयों के साथ पुराना विवाद चल रहा है। विवाद के कारण ही संतोष परिवार सहित गांव में न रहकर शिकोहाबाद रहते हैं। मंगलवार की देर रात्रि में गांव पहुंचे संतोष का भाईयों के साथ विवाद हो गया। विवाद के दौरान संतोष के साथ उसके भाईयों एवं भतीजों ने बुधवार की सुबह मारपीट कर दी। मारपीट करने के कारण उसके सिर में चोट लग गई। आरोप है कि भाईयों एवं भतीजों ने रायफल छीन ली है। वहीं पुलिस ने तहरीर लेकर घायल का डाक्टरी परीक्षण कराया है।

Related Articles

Back to top button