,के. एन. गोबिंदाचार्य जी पहुँचे औरैया

औरैया रत्न से सम्मानित गणों ने किया स्वागत

 

ए, के, सिंह संवादददाता जनपद औरैय

औरैया, में सुप्रशिद्ध के. एन. गोबिंदाचार्य जी के प्रथम आगमन पर औरैया रत्न से सम्मानितगणों ने भव्य स्वागत किया, कार्यक्रम संयोजक सुरेशचंद अग्निहोत्री वहीं कार्यक्रम की व्यवस्था औरैया रत्न से सम्मानित श्रीधर पाण्डेय उर्फ़ मखलू भैया एवं हरी तिवारी ने सम्भाली
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये के एन गोबिंदाचार्य जी कहा हैकि लोगों को एवं यह प्रयास करना चाहिये कि हमारे आसपास कोई ऐसा अपराध न हो जिससे मानव जीवन प्रभावित हो वहीं पर उन्हें कहा जल एवं बिजली को ज्यादा से बचत करना चाहिये जिससे जरूरत मंद व्यक्ति के कार्य आ सके इतना ही नहीं उन्होंने पर्यावरण के लिये कहा है कि एक व्यक्ति कम से कम पांच बृक्ष लगाये एवं उनकी देख रख करे, के एन गोबिंदाचार्य ने कहा प्रत्येक ब्यवस्था शासन या सरकार के भरोसे नहीं छोड़ना चाहिये स्वयं भी अपनी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिये जिससे सम्पूर्ण भारत बिकसित देश बन सके कार्यक्रम में आँगनतुक अतिथियों का फूलमाला सॉल एवं पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया इसी के साथ मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर की ओर से सभी आँगनतुक अतिथियों सहित औरैया रत्न से सम्मानित श्रीधर पाण्डेय उर्फ़ मखलू भैया को सीनरी भेंट की गई
कार्यक्रम के दौरान आदर्श पाण्डेय, अनूप गुप्ता जी, गोबिंद दुवेदी, प्यूष तिवारी, अजय अंजाम, आदि कई लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button